दुमका (शहर परिक्रमा)

दो विद्यार्थी हुए यूजीसी पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण

दुमका: सिदो कान्हू मूर्मू विश्वविद्यालय दुमका के स्नातकोत्तर अंग्रेज़ी विभाग के दो विद्यार्थियों ने यू जी सी पात्रता परीक्षा 2024 उत्तीर्ण की है। सत्र 2022-2024 सत्र की मेरी क्रिस्टीना हेंब्रम एवं संजू सुमन मरांडी ने पहले ही प्रयास में यह परीक्षा उत्तीर्ण कर विश्वविद्यालय और विभाग का उत्साह बढ़ाया है। इसमें संजू सुमन मरांडी ने सहायक प्रोफेसर की तो मेरी हेंब्रम ने सिर्फ पीएचडी के लिए अर्हता प्राप्त की है।

ज्ञातव्य हो कि जहां संजू के माता पिता दोनों ही सरकारी नौकरी में हैं, मेरी के पिता का देहांत हो चुका है और वह अपनी मां के सपने को पूरा करने के लिए काफी परिश्रम कर रही हैं।
अंग्रेज़ी विभाग के अध्यक्ष और मानविकी संकाय के डीन प्रो. परमानंद प्रसाद सिंह ने इन दोनों की सफलता का श्रेय विभाग के सभी शिक्षकों को देते हुए कहा है कि सही मार्गदर्शन मिलने से विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं में उत्साह बनता है और वह कठिन परिस्थितियों में भी सफलता हासिल करते हैं। इस वर्ष अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक अंग्रेजी विभाग के तीन स्टुडेंट्स ने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। प्रो सिंह ने कहा कि ये विद्यार्थी कल का भविष्य हैं, और उन्हें उम्मीद है कि शीघ्र ही इनमें से कुछ सहायक प्रोफेसर के पद पर आकर इसी विश्वविद्यालय के विकास में अपना योगदान करेंगे।

संवाददाता: आलोक रंजन