देवघर (शहर परिक्रमा)

सुरेश पासवान को जीत दिलाने इंडिया गठबंधन ने कसी कमर

देवघर विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सुरेश पासवान को जीत दिलाने को लेकर कांग्रेस कार्यालय में विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश की अध्यक्षता में की गई। बैठक में गठबंधन के प्रत्याशी सुरेश पासवान मुख्य रूप से शामिल होते हुए उन्होंने बताया कि देवघर विधानसभा के सम्मानित मतदाताओं ने इस बार भारी मतों से जीत दिलाने का फैसला कर लिया है। बाबा बैद्यनाथ का आशीर्वाद हमें मिला है। हमने देवघर विधानसभा की सेवा और सर्वांगीण विकास यहां का विधायक और मंत्री रहते हुए हर क्षेत्र में किया है। चुनाव हारने के बाद भी आम जनों की समस्याओं में तथा उनके सुख-दुख में खड़ा रहा,उनके हितों की लड़ाई जारी रखा। जिस वजह से क्षेत्र में आज मुझे अपार प्रेम और भरपूर समर्थन मिल रहा है। क्षेत्र दौरे के दौरान हर जगह भीड़ उमड़ रही है। लोगों का प्रेम और आशीर्वाद इस कदर मिल रहा है कि हम इस बार देवघर विधानसभा चुनाव को डेढ़ लाख मतों से जीतेंगें। राज्य में गठबंधन के नेतृत्व में हेमंत सोरेन के कार्यों को, महागठबंधन के सभी घटक दलों के नीति सिद्धांतों को लेकर,ए टू जेड यानि सभी जाति वर्गों समुदाय के लिए हमने काम किया है और आगे करेंगें । इस चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस नेताओं तथा कार्यकर्ताओं का भी हमें पूर्ण समर्थन एवं सहयोग चाहिए और मैं वादा करता हूॅं कि चुनाव जीतने के बाद आप सभी के सेवा में हमेशा तैयार रहूॅंगा।


जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि इस बार देवघर विधानसभा में आरपार की लड़ाई है। हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हमारी गठबंधन की सरकार ने गरीबों,मजदूरों, किसानो, महिलाओं के साथ आम जनों के लिए बेहतर और ऐतिहासिक काम किया है। आदरणीय राहुल गांधी देश में नफरत की माहौल को मिटाकर मोहब्बत और भाईचारे क़ायम करने की निति पर काम कर रहे हैं। उसको आगे बढ़ाते हुए हमारे हर कार्यकर्ता पुरी जोश एवं ऊर्जा के साथ देवघर विधानसभा फतह करने में कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगें।
जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने गठबंधन के प्रत्याशी को पूर्ण आश्वस्त करते हुए कहा कि इस चुनाव को जीतने तथा राज्य में पुनः हेमंत सोरेन की सरकार बनाने के लिए हमारे कार्यकर्ता हर बुथ स्तर पर लड़ाई लड़ेगी और बुथ जीतने के लिए हर प्रयास करेगी।
बैठक में सभी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं की राय लेकर आगे की रणनीति बनाई गई। सभी घटक दलों के साथ कांग्रेस पुरी तन्मयता के साथ काम करेगी।

बैठक में प्रदेश सचिव नागेश्वर सिंह, जिला महासचिव दिनेश कुमार मंडल,जिला पदाधिकारी सुधीर देव, जियाउल हसन, रवि गुप्ता, केदार दास, मकसूद आलम, मुकुंद दास, सुजीत झा, रवि केसरी, युवा अध्यक्ष कुमार राज, प्रमिला देवी, शैलेश मालवीय, रवि बर्मा, ओमप्रकाश यादव, बासुकी पंडित, डॉ अनूप, बैलालुद्दीन, मो सिराज, प्रखंड अध्यक्ष नरेश यादव, हेमंत चौधरी, राजीव रंजन उर्फ गुलाब, मीना तुरी, नाहिदा सुल्तान, चमेली देवी, नाज, गणेश दास, राघवेंद्र झा, अनंत मिश्रा, अजय कुमार, राजेश बर्नवाल, विकास राउत, आदित्य दूबे, राजा शाहिल, आफताब आलम, अभिषेक दूबे, देवाशीष, प्रद्युम्न रवानी, शैफ दानिश, रजाउल मुस्तफा, राजन, दिवाकर, चंदन कुमार, बदरुद्दीन अंसारी, नारायण यादव, मो नसीम, विकास यादव, राजू तुरी, राजेश चौधरी, आशुतोष पासवान, मनोज मंडल, लालू भोक्ता, दिलीप यादव, सदाशिव राणा, अशोक झा, रामाकांत कुमार, मदन सिंह, इलियास अंसारी, अमरनाथ राय, दशरथ यादव, सुनिल रज्जक, सिकंदर, संजीव कुमार आदि सैकड़ों मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *