देवघर (शहर परिक्रमा)

इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, देवधर के समन्वयकों की बैठक संपन्न

इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, देवधर अध्ययन केन्द्र के समन्वयकों की बैठक के संबंध में इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, देवधर द्वारा दिनांक 12.11.2024 को अध्ययन केन्द्रों के समन्वयकों / कार्यक्रम प्रभारियों के साथ बैठक संपन्न हुई जिसमें अध्ययन केन्द्र के संचालन व विद्यार्थी सेवाओं के पहलुओं पर विचार-विमर्श हुई। इस अवसर पर क्षेत्रीय निदेशक, डॉ. पी. सरथ चन्द्र ने इग्नू के अद्यतन जानकारी प्रदान की और नई शिक्षा नीति के तहत् नये कार्यक्रमों तथा शिक्षण के ऑनलाईन सेवाओं के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि बदलते परिवेश में इग्नू अद्यतन तकनीक को अपनाया है। इग्नू नई शिक्षा नीति 2020 के नवीनतम चीजों को आत्मसात् किया है और नये-नये कार्यक्रमों की शुरुआत की है। चाहे वह नये रोजगारन्मुखी कार्यक्रम हो या भाषा संबंधी कार्यक्रम हो. ऑफलाईन तथा ऑनलाईन कार्यक्रम चला रही है। इग्नू के क्षेत्रीय केन्द्र पर अनेक नये कार्यक्रमों की शुरुआत की गयी है।

डॉ. सरोज कुमार मिश्र, सहायक क्षेत्रीय निदेशक ने परामर्शसत्र तथा उससे संबंधित क्रियाकलापों को सुधारने हेतु सुझाव प्रस्तुत किया। उन्होंने शिक्षार्थियों को सूचना प्रदान करने के साथ-साथ कैरियर संबंधी निर्देशन की आवश्यकता पर भी बल दिया। इस अवसर पर सहायक क्षेत्रीय निदेशक, अरविन्द मनोज कुमार सिंह ने सत्रीय कार्य संबंधी कार्यों को संचालित करने में समयबद्ध तरीके से कार्य करने पर बल दिया साथ ही इसे गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए सुझाव प्रदान किये। इस अवसर पर सुनील कुमार सिंह ने वित्त तथा प्रशासन संबंधी कागजातों को विधिवत रखने के बारे में विस्तार से धर्चा की। अंत में उपस्थित सगन्वयकों ने कार्यक्रम संबंधी फीडबैक प्रस्तुत किया और क्षेत्रीय केन्द्र के द्वारा दिये गये सुझावों का अनुपालन करने की हामी भरी और बैठक का समापन राष्ट्र‌गान के साथ संपन्न हुआ।