देवघर (शहर परिक्रमा)

वेक्सो इंडिया के बैनर तले, सैंतीस विद्यार्थी हुए ‘बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड’ से अलंकृत

देवघर: स्थानीय विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान तथा योगमाया मानवोत्थान ट्रस्ट के युग्म बैनर तले साप्ताहिक बाल दिवस के अवसर पर दीनबंधु उच्च विद्यालय स्थित रवींद्र सभागार में मातृ मन्दिर बालिका उच्च विद्यालय की अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापिका शोभना सिंह, देवघर महाविद्यालय के अवकाश प्राप्त अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. रामनंदन सिंह, केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव, देवघर सहोदया कॉम्प्लेक्स स्कूल के अध्यक्ष रामसेवक सिंह गुंजन, ए के एस डी आवासीय विद्यालय के निदेशक पालन झा, नृत्य कला निकेतन डांस स्टूडियो की निदेशिका शिवांगी शर्मा, देवसंघ नेशनल स्कूल के प्राचार्य अवंतिका आनंद, यूनिक कैरियर पब्लिक स्कूल, पोरैयाहाट, गोड्डा की प्राचार्या अर्पणा गुप्ता, वेक्सो इंडिया के सचिव देवाशीष मंडल एवं अन्य के करकमलों से लगभग चालीस विद्यार्थियों को बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड की मानद उपाधि से अलंकृत एवं विभूषित की जाएगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दीनबंधु उच्च विद्यालय की रिया कुमारी एवं साधना कुमारी, देवसंघ नेशनल स्कूल की आद्या भारती, बूगी वूगी स्टूडियो की अनुषा राज, संत माइकल एंग्लो विद्यालय की पल्लवी कुमारी व तनिशा, आशुतोष बालिका उच्च विद्यालय, रोहिणी की तनिशा कुमारी, अनिल कुमार शकुंतला देवी रेसिडेंशियाल स्कूल, मोहनपुर के अजय कुमार, युवराज कुमार, रेशमी भारती, रोहित कुमार, प्रिंस कुमार, कृष्ण कुमार, शिवनंदन कुमार, अभिषेक कुमार, आयुष कुमार व पूजा कुमारी, सीएम एसओई मातृ मन्दिर की आयुषी कुमारी, हंस ध्वनि संगीत कला केंद्र की सुस्मिता चटर्जी, सुप्रभा शिक्षा स्थली के अमन राज, डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल की आस्था झा, भारती विद्यापीठ की नंदिनी कुमारी, एकलव्य पब्लिक स्कूल के विशाल कुमार, नृत्य कला निकेतन डांस स्टूडियो की करीना कुमारी, ब्राइट कैरियर स्कूल के आदर्श कुमार, ब्लू बेल्स स्कूल की रक्षिता सिन्हा, गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल की आराध्या प्रिया, संदीपनि पब्लिक स्कूल के अनमोल केशरी, रामेश्वर लाल सर्राफ उच्च विद्यालय के प्रिंस कुमार सुमन, बीएलएस प्लस टू स्कूल, रिखिया की अंशिका कुमारी, एसकेपी विद्या विहार की अंशिका सिंह, सैक्रेड हार्ट स्कूल, दुमका के सौम्य सौर्य, एसआईपी अबेकस की ब्यूटी केशरी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, कोठिया की अंजलि सिन्हा, किंडर रोज प्ले स्कूल, दुमका की पीहू प्रिशा, श्री शारदा बालिका मध्य विद्यालय की शारदा गुप्ता, तुलिका स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स की आसना राज एवं अन्य के नाम सूचीबद्ध था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *