दुमका: मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
दुमका: विधानसभा आम निर्वाचन में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप के तहत् इंडोर स्टेडियम परिसर दुमका में बुधवार को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित मतदाताओं के बीच मतदाता जागरूकता शपथ ग्रहण करा सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने और आसपास के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में सभी विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी समेत स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने समस्त जिलेवासियों से निष्पक्ष व निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने को कहा। उन्होंने लोगों से अपील की कि मतदान लोकतंत्र का एक महापर्व है, इसलिए यह बहुत जरूरी है कि हम सभी अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता कोषांग द्वारा विभिन्न प्रयास कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
रिपोर्ट- आलोक रंजन