डिस्पैच और रिसीव के दौरान मतदान दल को किसी भी प्रकार का कठिनाई नहीं हो इसे सुनिश्चित किया जाए: जिला निर्वाचन पदाधिकारी
दुमका: समाहरणालय के सभागार कक्ष में बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में विभिन्न कोषांग के नोडल पदाधिकारी, निर्वाची पदाधिकारी के साथ बैठक की गयी।
बैठक में उन्होंने कोषांग के कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निदेश दिया। उन्होंने कहा कि डिस्पैच एवं रिसीव के दौरान मतदान दल को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इसे सुनिश्चित किया जाय। मतदान दल को सामग्री के लिए भटकना नहीं पड़े, इसका ध्यान रखा जाय। सभी आवश्यक व्यवस्था ससमय कर ली जाय साथ ही मतदान केंद्रों पर भी मतदान दल को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इसका ध्यान रखा जाय।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री दोड्डे ने कहा कि सभी कोषांग अपने कार्यों को ससमय पूर्ण कर लें ताकि जीरो एरर के साथ चुनाव को संपन्न कराया जा सके।
रिपोर्ट- आलोक रंजन