बाल दिवस पर सांदीपनी स्कूल के बच्चों ने निकाली मतदान जागरूकता रैली
देवघर: झौसागढ़ी स्थित डी.एस.एम संदीपनी पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर प्री प्राइमरी तथा कक्षा एक और दो के बच्चों के बीच ‘रूप सज्जा तथा नकल करो’ प्रतियोगिता आयोजित की गई। वहीं कक्षा चतुर्थ से अष्टम तक के बच्चों ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान जागरूकता रैली निकाली।
बच्चे आपमें घर से मतदान जागरूकता हेतु पोस्टर, बैनर बनाकर लाए थे। कुछ बच्चे पेपर पर स्लोगन लिखकर लाए थे जिसका उन्होंने रैली में जोरदार आवाज के साथ प्रदर्शन किया। शिक्षक व शिक्षिकाओं की उपस्थिति के बीच बच्चों में जोर-शोर से नारे लगाए और आसपास के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया।
रैली संदीपनी स्कूल के बैनर तले विद्यालय से निकलकर निकाल कर दो तीन मुहल्ले का भ्रमण करते हुए विद्यालय पर आकर समाप्त हुई। वहीं दूसरे चरण में विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दीप प्रज्वलन तथा नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई हुई । इसके पश्चात विभिन्न वेशभूषा में सजे बच्चों ने कक्षावार अपनी मंच प्रस्तुति पेश की। एक्टर ने एक्टिंग दिखाई तो सिंगर ने गाना गया-
दादाजी ने जब छड़ी घुमाई तो दूध वाले ने कबूला पानी मिलाना।
शेरखान ने दहाड़ लगाई तो छुप गया गीदड़ का नाना ।
छोटा भीम ने लगाई छलांग तो उड़ गए बदमाशों के होश।
डॉक्टर झटका ने जब लगाई सूई तो मरीज हो गया बेहोश।
परियों ने छड़ी घुमाई और बैंड वाले ने बजाई शहनाई लेकिन जब सपेरे ने बजाया बिन तो उड़ गई सबकी नींद।
फल वाले ने फल बेचा तो सब्जी वाले ने सब्जी ।
बलून वाले ने बैलून बेचा और फूल वाले ने फूल।
शानदार रूप- सज्जा प्रस्तुति के बाद बच्चों ने मनमोहन गीत तथा नृत्य पेश किया ।
कविता पाठ के अलावे बच्चों ने मस्ती की पाठशाला गीत पर सामूहिक नृत्य किया।
प्राचार्य के. मूर्ति ने एक संक्षिप्त संभाषण द्वारा बच्चों को चाचा नेहरू और बाल दिवस के बीच संबंध के बारे में बताया तथा बच्चों को यह समझाया कि- आप ही आगे चलकर देश के भविष्य हो। इसीलिए आपका स्वस्थ और सजग रहना बहुत ही जरूरी है। आप बलवान, धैर्यवान और चरित्रवान बनोगे तो राष्ट्र सुरक्षित व सशक्त रहेगा ।
कार्यक्रम के पश्चात बच्चों ने स्कूल की ओर से अल्पाहार का लुफ्त उठाया तथा उपहार का आनंद पाया ।
आयोजन की सफलता के लिए प्राचार्य ने अभिभावकों की रुचि पूर्ण भागीदारी तथा सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं और सहायकों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।