श्री राणी शक्ति दादी माता जी मंदिर में मंगसिर नवमी महोत्सव का आयोजन
देवघर: बंपास टाउन अवस्थित श्री राणी शक्ति दादी माता जी सेवा ट्रस्ट में आयोजित मंगसिर नवमी महोत्सव के प्रथम दिन आज संध्या 4 बजे मेंहदी उत्सव प्रारंभ हुआ जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं जुलूस बनाकर मेंहदी गीत ‘मैया के हाथों में रचावां मेंहदी राचनी’ गाती हुई मन्दिर में प्रविष्ट हुई। तत्पश्चात श्रीमती सीमा अग्रवाल, आभा तोलासरिया, रेखा खेमानी सहित कई भक्त महिलाओं ने गणेश वन्दना सहित कई भजन गाए। दादी माता जी के चारों हाथ पैरों के विग्रह पर मेंहदी रचाई गई।
तत्पश्चात श्रीमती ज्योत्सना तुलस्यान, प्रीति टिबड़ेवाल, नेहा अग्रवाल, कल्पा पटवारी, पूजा कोठारी, मीली बथवाल सुजाता बाजला, खुशबू सुलतानिया, खुशबू गुप्ता आदि महिलाओं द्वारा राजस्थानी लोक गीत ‘मेंहदी रची थारे हाथां में’ गीत पर भाव पूर्ण नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। इसके साथ ही कार्यक्रम के अंत तक कई अन्य भजनों की गंगा प्रवाहित होती रही। आरती के साथ आज के कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम सफल बनाने में श्रीमती दुर्गा झुनझुनवाला, पिंकी मोदी, पायल मित्तल, डोली अग्रवाल, लक्ष्मी झुनझुनवाला, रीतू झुनझुनवाला, स्वेता अग्रवाल, कृष्णा झुनझुनवाला, पुष्पा ड्रोलिया, वीणा खोवाला, संतोष
खोवाला, नमिता झुनझुनवाला सहित अनेक दादी भक्त महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
कल रविवार दिनांक 24.11.2024 को बहुप्रतिक्षित मंगलपाठ कार्यक्रम अपराह्न 2 बजे से प्रारंभ होगा।