संथाल परगना स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाने को लेकर आयोजित बैठक संपन्न
दुमका: संथाल परगना महाविद्यालय( एस.पी.कॉलेज दुमका) के परीक्षा प्रशाल भवन में रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 22 दिसंबर 2024 को संथाल परगना स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाने एवं धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में छात्र नायक के नेतृत्व में 8 जनवरी 2025 को दिशोम सोहराय पर्व मनाने को लेकर सफल संचालन हेतु विभिन्न समितियां का गठन किया गया।
इस बैठक में छात्रों के द्वारा यह भी चर्चा किया गया कि जितने भी छात्र-छात्राएं हैं महाविद्यालय के सोहराय पर्व में शामिल होंगे। सभी पारंपरिक वेशभूषा में ही आने का निवेदन किया गया तथा झारखंड सरकार से निवेदन किया गया कि सोहराय पर्व के लिए 9 से 13 जनवरी2025 का छुट्टी दिया जाए। ताकि इस पर्व को सारे लोग धूमधाम से मना सके।
संवाददाता: आलोक रंजन