देवघर (शहर परिक्रमा)

गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल,भंडारकोला के बच्चे शैक्षणिक परिभ्रमण पर


देवघर: किताबी ज्ञान के साथ-साथ बच्चों को प्रायोगिक ज्ञान उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला के कक्षा एलकेजी और यूकेजी के बच्चों को शैक्षणिक परिभ्रमण पर सत्संग स्थित अटल स्मृति पार्क ले जाया गया।

इस प्रकार के परिभ्रमण का उद्देश्य बच्चों के अंदर बौद्धिक, शारीरिक और मानसिक क्षमता का विकास करना है। वहाँ उनके लिए शिक्षाप्रद खेलों का आयोजन किया गया जैसे अक्षर पहचान, बिल्डिंग ब्लॉक्स, बॉल इन द कप, पज़्ज़ल, फाइंड माय पार्टनर, ओड वन आउट, हेड शोल्डर नी गेम सिमोन सेस और फ्रिजबी। बच्चों ने खेल-खेल में ज्ञान की बातों को सीखा।उनके साथ शिक्षिका संगीता कुमारी, नूतन कुमारी, नेहा कुमारी नारायणी पांडे, प्रिया कुमारी केसरी और निधि गई थीं। इससे बच्चों को शिक्षकों के साथ मजबूत संबंध बनाने का भी मौका मिला इसके साथ ही विद्यालय के बाहर अधिक समय बिताने से एक दूसरे को व्यक्तिगत स्तर पर जानने के अतिरिक्त बच्चों ने अपने व्यक्तिगत अनुभवों को भी साझा किया और शिक्षकों ने उन्हें चुनौतियों पर काबू पाने के लिए मिलकर काम करने का रहस्य बताया।

विद्यालय के प्राचार्य बलराम कुमार झा ने बताया कि विद्यालय के बच्चों का सर्वांगीण विकास करने के लिए मैं कृत संकल्पित हूँ। इस तरह के शैक्षणिक परिभ्रमण से छात्रों के गहन चिंतन कौशल को बढ़ाना है और छात्रों को किसी भी विषय के बारे में एक अलग दृष्टिकोण से सोचने का मौका देना है। उन्होंने कहा इसी तरह से अन्य कक्षा के बच्चों को भी शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए ले जाया जाएगा।