हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को निकाली भव्य कलश यात्रा
देवघर: नगर निगम के वार्ड नंबर 36 के कुंडा मोड के समीप हथगढ़ फील्ड के नजदीक नवनिर्मित संकट मोचन हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम आयोजित भव्य कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कलश यात्रा में भक्तिभाव से माथे पर कलश लेकर क्षेत्र की सैकड़ों माताएं व बहनों साथ में नौजवान भक्तजन ध्वज पताका, ढोल, मृदंग, नगाड़ा धरे जय श्री राम, जय जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। जयकारे की गुंज से माहौल भक्तिमय हो गया। मुख्य कलश लिए मुख्य यजमान के रूप में संजीत सिंह एवं उनकी अर्धांगिनी नेहा देवी कलश यात्रा में आगे आगे चल रहे थे। कलश यात्रा में शामिल सैकड़ों माताओं बहनों द्वारा संपूर्ण विधि-विधान के साथ स्थानीय नौलखा तालाब घाट पहुंची। जहां पंडित पंडित राघवेंद्र शास्त्री ने विधिपूर्वक कलश में जल भरवाया। इसके बाद देवघर पब्लिक स्कूल, कुंडा मोड होते हुए हथगढ़ फील्ड हनुमान मंदिर कलश यात्रा पहुंची। आयोजन कमेटी के प्रमुख एवं साथ में कमेटी के दर्जनों सदस्य गण विधि व्यवस्था का संधारण में लगे थे। मालूम हो कि एक वृद्ध रमाशंकर सिंह ने अपनी पत्नी स्वर्गीय रामरती देवी की याद में हनुमान मंदिर का निर्माण कराया है।
मौके पर मुख्य रूप से अजय सिंह, शेखर सुमन, सूरज कुमार, सोनू कुमार, महेश सिंह, शंकर सिंह, सरोज चौधरी, सरोज सिंह, आरती देवी, क्रांति देवी, नेहा सिंह, स्वाति सिंह, अंजन सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।