झारखंड (शहर परिक्रमा)

हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का हुआ पूर्ण विस्तार, ये बने मंत्री

झारखंड में नई सरकार की मंत्रिमंडल का पूर्ण विस्तार कर लिया गया है। राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित कर सभी मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार गठन में 6,4,1 फार्मूले के तहत मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है-

इन्होंने लिया शपथ

स्टीफन मरांडी (प्रोटेम स्पीकर) जेएमएम

रामदास सोरेन (जेएमएम )

राधा कृष्ण किशोर (कांग्रेस)

चमरा लिंडा (जेएमएम )

हफीजुल हसन (जेएमएम)

शिल्पी नेहा तिर्की ( कांग्रेस)

दीपिका पांडे सिंह (कांग्रेस)

संजय प्रसाद यादव (राजद)

सुदिव्य सोनू ( जेएमएम)

दीपक बिरुवा (जेएमएम)

इरफान अंसारी (कांग्रेस)

योगेंद्र प्रसाद ( जेएमएम)