तीसरा देवघर जिला स्कूल ओलंपिक चैंपियनशिप का हुआ शुभारंभ
तीसरा देवघर जिला स्कूल ओलंपिक चैंपियनशिप का शुभारंभ स्थानीय केके स्टेडियम में देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। साथ में झारखंड ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष शिवेंदु दुबे, देवघर जिला ओलंपिक संघ के सचिव चन्दना झा, देवघर डीएसए सचिव आशीष झा, उपाध्यक्ष संजय मालवीय, बीरेंद्र सिंह, एथलेटिक्स के सचिव मनोज मिश्रा, दीपक कुमार, कृष्ण कुमार बर्नवाल, कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा, जिम्मी, गोरे, प्रीतम भारद्वाज, विद्यानंद राय आदि मौजूद थे।
ज्ञात हो कि इस बार 13 खेल इस चैंपियनशिप में हो रहा है। जो कि केकेएन स्टेडियम, आर मित्रा स्कूल और इनडोर स्टेडियम में होगा। आज इनडोर स्टेडियम में बैडमिंटन और कब्बड्डी का आयोजन हुआ। जबकि केकेएन स्टेडियम में एथलेटिक्स, चेस और कराटे का खेल हुआ।