देवघर (शहर परिक्रमा)

संत अरविंदो स्कूल में विज्ञान मेला का आयोजन

देवघर: आज दिनांक 5.12.24 को जसीडीह अवस्थित संत अरविंदो स्कूल में विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। इस विज्ञान मेला का उद्घाटन मिश्रा रेजिडेंशियल स्कूल की प्राचार्या सुधा पांडेय द्वारा किया गया। इस मेला में विद्यालय के वर्ग 5 से 10 तक के छात्र छात्राओं ने अपने अपने मॉडल प्रस्तुत किया।

छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत मॉडल काफ़ी आकर्षक और ज्ञानवर्धक थे जिसमें द यूनिवर्स, हाइड्रो इलेक्ट्रिसिटी, स्मार्ट सिटी, सोलर सिस्टम, वाटर प्रॉब्लम और इसके समाधान, हाइड्रोलिक चन्द्रयान, भूकंप सुचना यन्त्र, विज्ञान मैजिक शो सहित विज्ञान से सम्बंधित कई प्रकार प्रकार के मॉडल प्रदर्शित किये गए।


   मेला को आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न स्टॉल, स्कूल ड्रेस का स्टॉल लगाया गया। मेला में अभिभावकों ने भारी संख्या में भाग लिया।
   सभी अभिभावक तथा विभिन्न स्कूल के प्रतिनिधियों ने विज्ञान मेला की प्रशंसा की।