कोडरमा (शहर परिक्रमा)

डीएवी में सेवा निवृत्त चतुर्थवर्गीय कर्मचारी को दी गई विदाई


कोडरमा: डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया ,कोडरमा में विद्यालय के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी द्वारिका मिर्धा को सेवा निवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गई । इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री कृष्ण कुमार सिंह एवं सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की गौरवमयी उपस्थिति में बुके, शॉल एवं उपहार प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य स्वस्थ जीवन की कामना की गई। द्वारिका मिर्धा ने अक्टूबर 1997 को डीएवी से अपनी जीवन यात्रा शुरूआत की थी । वे परिश्रम, मेहनत, कर्मठता, उदार स्वभाव एवं समर्पण भाव से डीएवी में सेवा योगदान देते हुए 60 वर्षों के बाद खुशी-खुशी सेवा निवृत हुए। उनके द्वारा दिए गए योगदानों की सभी लोगों ने मुक्त कंठ प्रशंसा की ।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों में कुमार सतीश सिंह, राय राकेश, बलराम मिश्रा, दिनेश कुमार दुबे , जयदेव आचार्या, पी बी खड़ंगा, कार्यालय कर्मचारियों में आर के दास एवं निर्मल खल्को ने द्वारिका मिर्धा के विद्यालय में दिए योगदानों एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए भावी जीवन की सुखद कामना करते हुए शुभकामनाएं एवं बधाई दी ।

मौके पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि द्वारिका जी के दिए गए योगदानों को कभी भी नहीं भुलाया जा सकता है । कोई भी व्यक्ति जिस संस्था से सेवा निवृत होता है उसकी यादें हमेशा संस्था में जीवंत रहती हैं । वह शारीरिक रूप से संस्था से अवश्य सेवा निवृत् होता है परंतु उसका योगदान हमेशा संस्था में अविस्मरणीय रहता है । उन्होंने कहा कि आप स्वस्थ एवं अपने दायित्वों को पूर्ण करते हुए खुशी-खुशी सेवा निवृत्त हो रहे हैं यह बड़े ही सौभाग्य की बात है । इसके लिए विद्यालय प्रबंधन की तरफ से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। आप जहां भी जाएं वहां अपने परिश्रम एवं उत्कृष्ट योगदानों से लोगों के अंदर अमिट छाप छोड़ें जिसे लोग हमेशा याद रखें। आपकी कार्य कुशलता, समर्पण भाव हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। आप विद्यालय से सेवा निवृत हुए हैं सेवा के दायित्वों से नहीं । आपके जीवन का यह नया चरण खुशियों, स्वास्थ्य एवं रोमांच से भरपूर हो। आप अपने सेवा भाव से समाज, परिवार को खुशहाली प्रदान करें।अधिक से अधिक समय परिवार में बिताए उनके दुख सुख को समझें एवं हर संभव उनका सहयोग करें । कार्यक्रम का समापन शांति पाठ से हुआ।