देवघर (शहर परिक्रमा)

विकलांग दिवस पर इनर व्हील क्लब ऑफ देवघर की सराहनीय पहल

देवघर: विकलांग दिवस के अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ देवघर ने अध्यक्ष अर्चना भगत के नेतृत्व में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर रोहिणी निवासी श्री कैलाश को वैशाखी प्रदान की गई, जिससे उन्हें चलने-फिरने में आसानी होगी और उनका जीवन अधिक सहज हो सकेगा।

इस कार्यक्रम में क्लब की कई सम्मानित सदस्याओं ने भाग लिया, जिनमें पिछली IPP अध्यक्ष सरिका साह, पिछली अध्यक्ष रश्मि रंजन, उपाध्यक्ष सीमा मुंद्रा, रीता चौरसिया, नमिता भगत, मिनी दास, सरिता रानी, विभा सिंह और नीलिमा वर्मा शामिल रहीं। सभी सदस्याओं ने इस पहल को सफल बनाने में अपना योगदान दिया और समाजसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

अध्यक्ष अर्चना भगत ने इस अवसर पर कहा कि “इनर व्हील क्लब का उद्देश्य जरूरतमंदों की सहायता करना और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना है। विकलांग दिवस पर श्री कैलाश जी की मदद कर हम अपने सेवा के लक्ष्य को पूरा करने की ओर एक और कदम बढ़ा पाएं।”

इस कार्यक्रम के माध्यम से क्लब ने समाज के वंचित वर्गों की मदद के लिए अपनी प्रतिबद्धता को फिर से व्यक्त किया।