पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की आयोजित समीक्षा बैठक संपन्न
दुमका: जिले केउपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में शुक्रवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) तथा जल जीवन मिशन के तहत् किया जा रहे हैं कार्यों की समीक्षा की गयी।
बैठक में गोवरधन योजना के तहत् जरमुंडी तथा रानेश्वर में पूर्ण हो चुके योजना के उद्घाटन के संबंध में आवश्यक निदेश दिया गया। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के आदर्श गांव के प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में उपायुक्त श्री दोड्डे ने निदेश दिया कि जल जीवन मिशन के तहत् आंगनबाड़ी केंद्रों में नल जल (टैप कनेक्शन) हेतु भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट अविलंब समर्पित करें।
संवाददाता: आलोक रंजन