बकाया टैक्स जल्द न जमा करने पर होगी कार्यवाही
देवघर नगर निगम प्रशासक के आदेशानुसार आज दिनांक 09.12.24 मंगलवार को वार्ड न. 17 के होल्डिंग बड़े बड़े होल्डिंग टैक्स बकायेदारों के यहाँ विजिट कर अंतिम नोटिस दिया गया ।
बकायेदारों को नगर निगम के द्वारा अंतिम चेतावनी दी गई है की अपना बकाया टैक्स जल्द से जल्द जमा करें । अन्यथा झारखंड म्युनिसिपल एक्ट 2011 के धारा 184 के तहत क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी।
बड़े बकायेदारों के नाम
मारवाड़ी कावर संघ 30,0000
शम्भू नाथ मंडल (सैनिक साईकल)- 147275
इस्वरी नंदन प्रसाद, मनोज पोद्दार (स्टार लाइट) इत्यादि सहित बहुत सारे बकायेदार हैं जिनका बकाया पिछले 7-8 सालों से है। बताया जाता है कि नियमनुसारा अब इन बड़े बकायदारों का नगर निगम द्वारा बैंक खाता फ्रीज़ एव चल अचल संपत्ति की जप्ती एवं कुर्की भी हो सकती है।
मौके पर नगर निगम के अधिकारीयों ने सभी होल्डिंग धारकों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपना होल्डिंग टैक्स समय पर जमा करें एवं जुर्माने से बचें। कल दिनांक 10.12.24 को वार्ड न० में 1 में टैक्स के लिए अभियान चलाया जाएगा।
इस अभियान में नगर निगम के पदाधिकारी सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार, सिटी मिशन मैनेजर हिमांशू शेखर सहित पीएमयू के विनय जारीवाल, एसपीएस के मोहित मिश्रा, हरेराम यादव, अमर देव, अवकाश देव, अमित बाजपेयी मौजूद थे ।