फाइलेरिया रोगियों के लिए निःशुल्क MMDP किट वितरण कैंप
देवघर: आज दिनांक 11.12.2024 को डॉ अभय कुमार यादव (VBDO)के निर्देशानुसार और डॉ गणेश कुमार (VBDO कंसल्टेंट)के नेतृत्व में पुराना सदर अस्पताल शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवघर में फाइलेरिया रोगियों को निःशुल्क MMDP किट वितरण कैंप लगाया गया है। जानकारी हो कि यहां पर 12.12.24 तक कैंप लगाया जाएगा। MMDP किट अंतर्गत टब, मग, साबुन, डेटॉल, तौलिया, विशेष चप्पल और एंटीसेप्टिक क्रीम आदि दिया जा रहा है।
इस दल में राकेश कुमार MPW, फाइलेरिया से अमित कुमार के साथ पीरामल फाउंडेशन से विजय प्रकाश पाण्डे (डिस्ट्रिक लीड)और पंकज कुमार (प्रोग्राम ऑफिसर) द्वारा MMDP kit को वितरण के साथ इसके उपयोग करने एवं LF के प्रबंधन हेतु जानकारी दिया गया। साथ ही फाइलेरिया के घावों को कैसे रखरखाव करना है, उनका नियमित रूप से साफ सफाई एवं एक्सरसाइज आदि करने का सुझाव दिया गया।
कार्यक्रम में शामिल डॉ चेतना भारती (PHM), रूपेश कुमार, नितेश कुमार, चनेसर रविदास आदि ने सराहनीय सहयोग किया। अभी तक कुल 12 फाइलेरिया रोगियों ने आकर किट वितरण कैंप का लाभ उठाया है और बचे हुए लाभार्थियों को दि 12.12.24 को भी पूराना सदर अस्पताल में फाइलेरिया किट प्राप्त करने हेतु फोन से बुलाया गया है।