केन्दू पत्ती संग्रहण दर निर्धारण हेतु सलाहकार समिति की बैठक
दुमका: संथाल परगना प्रमंडल के प्रमण्डलीय आयुक्त लालचंद डा डेल की अध्यक्षता में बुधवार को आयुक्त कार्यालय में वर्ष 2025 मौसम हेतु केन्दू पत्ती का संग्रहण दर निर्धारण हेतु केन्दु पत्ती सलाहकार समिति की बैठक हुई। बैठक में वर्ष-2024 मौसम के लिए संथाल परगना प्रमण्डल क्षेत्र हेतु गत बैठक में केन्दू पत्ती के संग्रहण दर निर्धारण हेतु राज्य सरकार को दिये गये परामर्श के बिन्दु पर विस्तार से चर्चा की गयी गयी। गत वर्ष राज्य सरकार द्वारा केन्दु पत्ती संग्रहण दर रैयती एवं वन भूमि से 1750/-रू0 प्रतिमानक बोरा स्वीकृत किया गया था। बैठक में उपस्थित सदस्य फ्राँसिस हाँसदा द्वारा संथाल परगना से मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए गत वर्ष निर्धारित दर से बढ़ाकर 2,000/-रू0 निर्धारित करने का प्रस्ताव दिया गया। वर्त्तमान में महँगाई दर में हुई वृद्धि एवं जनवरी, 2025 में सम्भावित वृद्धि को आधार मानते हुए श्रमिकों के हित में 10 प्रतिशत वृद्धि करने पर सहमति बनी और सर्वसम्मति से 1925 / रू०प्रति मानक बोरा दर निर्धारण हेतु प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में आयुक्त, संथाल परगना प्रमण्डल, दुमका लालचन्द डाडेल के अलावे क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक, दुमका (विशेष आमंत्रि सदस्य), महाप्रबंधक, लघु वन पदार्थ परियोजना अंचल-देवघर (संयोजक-सह-सचिव), अमित कुमार, आयुक्त के सचिव, संथाल परगना प्रमण्डल, दुमका, प्रमण्डलीय प्रबंधक, लघु वन पदार्थ परियोजना प्रमण्डल, गिरीडीह, केन्दु पत्ती व्यापारी के प्रतिनिधि- लक्षमण प्रसाद भगत, बीड़ी निर्माता के प्रतिनिधि- राम बाबू त्रिपाठी, केन्दु पत्ती उगाने वाले अनुसूचित जन जाति के प्रतिनिधि- अनिल हाँसदा एवं फ्राँसिस हाँसदा, केन्दू पत्ती उगाने वाले अनुसूचित जाति के प्रतिनिधि- शंकर रविदास, केन्दू पत्ती उगाने वाले पिछड़े वर्ग के प्रतिनिधि- प्रदीप कुमार दत्ता, केन्दू पत्ती उगाने वाले सामान्य जाति के प्रतिनिधि- अनिरूद्ध प्रसाद साह एवं गैर-सरकारी संगठन के प्रतिनिधि- समीर कुमार रक्षित तथा सौरभ कुमार तिवारी आदि उपस्थित थे।
संवाददाता: आलोक रंजन