देवघर (शहर परिक्रमा)

डीएवी सातर के बच्चों का “अपने शहर को जानो श्रृंखला” के तहत शैक्षणिक परिभ्रमण


देवघर: गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, भंडारकोला के बच्चों को स्कूल के पाठ्यक्रम के बाहर नई जगहों, संस्कृतियों और अनुभवों का पता लगाने के उद्देश्य, सामाजिक और भावनात्मक विकास को बढ़ावा देने और छात्रों को वास्तविक जीवन की स्थितियों से परिचित कराने के उद्देश्य से शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए ले जाया गया। अलग-अलग कक्षाओं और उम्र के मद्देनज़र उन्हें फूड एंड क्राफ्ट इंस्टिट्यूट, देवघर रेलवे स्टेशन, नंदन पहाड़ और अटल स्मृति पार्क ले जाया गया। कक्षा बारहवीं के बच्चों ने फूड एंड क्राफ्ट इंस्टिट्यूट में होटल मैनेजमेंट से संबंधित जानकारी को प्राप्त किया और अपनी बोर्ड की परीक्षा के बाद इस क्षेत्र में अपने कैरियर को तलाशने हेतु वृहद जानकारी इकट्ठा किया। कक्षा पांचवी के बच्चों को देवघर रेलवे स्टेशन का भ्रमण करवाया गया जहां पर उन्हें रेलवे स्टेशन की संपूर्ण जानकारी दी गई ।किस तरह से रेल का परिचालन होता है इसके बारे में बच्चों ने बहुत कुछ सीखा। कक्षा तीन के बच्चों को नंदन पहाड़ और कक्षा दो के बच्चों को अटल स्मृति पार्क ले जाया गया जहां उन्होंने अपने किताबी ज्ञान के अलावा वास्तविक जीवन के संदर्भ में विषयों का अनुभव प्राप्त किया।

विद्यालय के प्राचार्य बलराम कुमार झा ने बताया कि कक्षा में सीखी गई अवधारणाओं को वास्तविक दुनिया में कैसे लागू किया जाए, अपनी भावनाओं को प्रबंधित करना और लचीलापन विकसित करने के उद्देश्य से सभी क्लास के बच्चों को शैक्षणिक परिभ्रमण पर भेजा जा रहा है।


इस परिभ्रमण में बच्चों के साथ डॉ. आर.के. सिन्हा, संदीप शांडिल्य, आशुतोष कुमार, अंजू कुमारी, श्वेतांक, संगीता बनर्जी, प्रियश्री वर्मा, रूपा कुमारी, विजेता मिश्रा, रुमाना इकबाल, प्रीति कुमारी, सी.तिवारी, मोहन कुमार यादव, आरती कुमारी, अमृता लक्ष्मी, उर्वशी वत्स, स्मिता कुमारी, शिव शंकर साह, सुचित घोष, राहुल कुमार, सीमांत दत्ता, सोनी कुमारी, पार्वती पंडित, पी के चौधरी, सुनील जी, रूबी जी मौजूद थे। देवघर स्टेशन मैनेजर विभूति कुमार और फूड एंड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट के प्राचार्य नृपेंद्र सिंह लिंगुअल और श्वेता लिंगुअल का सहयोग सराहनीय रहा।