बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद का विशेष महत्व: बब्बन कुमार
दुमका: डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, दुमका के प्रभारी प्राचार्य बब्बन कुमार के दिशानिर्देश में दिनांक 07 दिसम्बर से आयोजित वार्षिक खेलकूद समारोह का समापन हो गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों के बीच अंतर हाउस प्रतियोगिता के माध्यम से विभिन्न खेलों का प्रतियोगिता कराया गया। समापन समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड शिक्षा परियोजना, दुमका के क्षेत्र प्रबन्धक सूरज पाण्डेय ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, दुमका द्वारा इस तरह का बेहतरीन कार्यक्रम आयोजित करना काफी सराहनीय एवं काबिलेतारीफ है। विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता से छात्रों में खेलकूद के प्रति रुझान बढ़ेगा।
श्री सूरज ने प्रतिभागी छात्रों को विभिन्न खेलों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। खेलकूद में भाग लेने से तन मन दोनों स्वस्थ्य एवं सक्रिय रहता है। उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन से जीवन में राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान भी बनती है। अब तो बेहतरीन खेल प्रदर्शन के माध्यम से बेहतर रोजगार का अवसर भी प्राप्त हो सकता है।
श्री सूरज ने कहा कि इस विद्यालय का ही एक होनहार छात्र क्रिकेट के क्षेत्र में अपनी उम्दा प्रदर्शन से राष्ट्रीय स्तर पर अपना और इस विद्यालय का नाम रौशन कर रहा है।
विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य बब्बन कुमार ने बच्चों को खेल कूद में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद का विशेष महत्व है।
श्री बब्बन ने कहा कि विद्यालय में इस तरह के अंतर हाउस प्रतियोगिता से बच्चों में एक नई ऊर्जा का संचार होता है और उनके बीच आपसी समन्वय स्थापित होता है।
विद्यालय के पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ. दिलीप कुमार झा ने कहा कि दैनिक जीवन मे खेलकूद को अपनी दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाने से शरीर चुस्त एवं दुरुस्त रहता है। शिक्षक निवास रजक ने छात्रों को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सभी बच्चों को खेलकूद में भाग लेना चाहिए। श्री निवास ने कहा कि खेलकूद में भाग लेने से जीवन अनुशासित एवं संयमित बनता है।
प्रभारी प्राचार्य बब्बन कुमार ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता में मयूराक्षी हाउस फुटबॉल, खोखो, चेस, रिले दौड़ एवं शार्ट पुट थ्रो में विनर, मसानजोर हाउस क्रिकेट, टेबल टेनिस में विनर जबकि हुंडरू हाउस वालीबॉल में विनर रहा। विद्यालय के होनहार छात्र आनन्द सोरेन ओभर ऑल चैंपियन बने। शिक्षकों के लिए 100 मीटर दौड़ में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य बब्बन कुमार विनर रहे। शिक्षिकाओं के लिए म्युजिकल चेयर प्रतियोगिता में विद्यालय की ऊर्जावान शिक्षिका अनन्या बनर्जी विनर रही। हीरालाल बेसरा कॉमन्ट्रेटर की भूमिका ने आकर्षण के केन्द्र रहे।
पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ. दिलीप कुमार झा, पुर्व प्रभारी प्राचार्य महेंद्र राज हंस, निवास रजक एवं शिवराम सिमोन टुडू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के परिवार के मुदस्सर सुल्तान, अमित कुमार पाण्डेय, संजय कुमार सिन्हा, राजीव कुमार गुप्ता, स्नेहलता मराण्डी, रूपेश कुमार झा, लखी टुडू, अर्चना कुमारी, प्रकाश कुमार घोष, अनन्या बनर्जी, विद्यासुंदर नन्दी, दिलीप कुमार, सुशीला किस्कू, अंजुएलीना किस्कु, राजेश कुमार साह, एवं पवन कुमार की भूमिका सराहनीय रही।
संवाददाता: आलोक रंजन