रांची के शहीद स्मारक से राजभवन तक पैदल मार्च में देवघर कांग्रेस के कई नेता- कार्यकर्त्ता हुए शामिल
रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में रांची के शहीद स्मारक से राजभवन तक प्रदेश अध्यक्ष के सब महतो कमलेश तथा विधायक दल के नेता प्रदीप यादव के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला गया।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा अडानी के बीच के संबंध का उजागर करने, अडानी के द्वारा संपूर्ण देश में किए जा रहे भ्रष्टाचार तथा जल रहे मणिपुर पर केंद्र सरकार की चुप्पी के खिलाफ इस विरोध प्रदर्शन में देवघर जिला कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी के सैकड़ों नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
अडानी-अम्बानी की गुलामी करना बन्द करो। प्रधानमंत्री जी, मणिपुर मुद्दे पर चुप्पी तोडे़।
संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करना बन्द करो।
लोकतंत्र की हत्या करना बन्द करो । देश के संसाधनों को अडानी-अम्बानी को बेचना बन्द करो। अडानी घोटाले पर चर्चा से दूरी-आखिर क्या है मोदी की मजबूरी ? जो मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई के नेतृत्व में हो।
मोडानी को बचाना, एडीएनएल की जांच करना जैसे नारों एवं मांगों को लेकर देवघर जिला के मुख्य रूप से पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय जी के साथ जिला महासचिव दिनेश कुमार मंडल, नगर अध्यक्ष रवि केसरी, प्रदेश सचिव अवधेश प्रजापति, अशोक सिंह, युवा अध्यक्ष कुमार राज, सेवा दल केबासुकी पंडित, अल्पसंख्यक विभाग के मो बेलालुद्दीन, राकेश जायसवाल, प्रियांशु सिंह, संतोष यादव, मिथुन कुमार,मो मोबीन आदि पैदल मार्च में शामिल हुए।