देवघर (शहर परिक्रमा)

अनाथ बच्चे को गोद लेने वाले परिवार को सहयोग करेगा जिला प्रशासन: उपायुक्त

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने जानकारी दी है कि देवघर जिला अंतर्गत वैसे दंपति जो बच्चों को गोद लेना चाहते है, जिला प्रशासन वैसे परिवारों को हर संभव सहयोग प्रदान करेगा। साथ ही अनाथ बच्चों को गोद लेना चाहने वालों को प्रशासनिक स्तर पर पूरा सहयोग किया जाएगा। इस कड़ी में आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात आज तीन परिवारों द्वारा तीन बच्चों को गोद लिया गया है। इन सभी बच्चों को सीडब्लूसी के तहत सभी नियमों व प्रक्रियाओं को पूर्ण रूप से पालन करते हुए गोद लेने की अनुमति प्रदान की गई है, जिसमें दो बच्चें भारत में और एक को विदेशी परिजनों गोद लेंगें।

इसके अलावा उपायुक्त विशाल सागर ने अपील करते हुए कहा है कि ऐसे दंपति जो बच्चे को गोद लेना चाहते हैं, वह आगे आएं व ऐसे बच्चों को गोद ले सकते हैं, ताकि इन बच्चों को भी समाज के मुख्यधारा से जोड़ते हुए बेहतर भविष्य, बेहतर शिक्षा एवं बेहतर कल प्रदान किया जा सके।

जिला प्रशासन के सहयोग से नियम और प्रक्रिया के तहत दिया जा रहा है बच्चों को गोद….

आप अनाथ बच्चों को गोद लेना चाहते है, तो दत्तक ग्रहण विनियम 2022 के प्रावधानों के तहत सभी आवश्यक प्रक्रिया का पालन करते हुए वे अनाथ बच्चा को गोद ले सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा उपायुक्त के निर्देश पर दत्तक ग्रहण का अंतिम आदेश पारित किया गया। इस आदेश के परिणामस्वरूप अनाथ और परित्यक्त बच्चों को एक स्नेहिल परिवार (माता -पिता) मिलता है।