चौकीदार नियुक्ति परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गयी कि जिले में आगामी 22.12.2024 को चौकीदार नियुक्ति की परीक्षा कुल दस केन्द्रों पर होनी है। ऐसे में अभ्यर्थियों हेतु परीक्षा का समय डेढ़ घंटे तक (01 बजे अपराह्न से 2:30 बजे अपराह्न) तक निर्धारित किया गया है। साथ ही अभ्यर्थियों हेतु आवश्यक निम्ननिखित दिशा-निर्देश जारी किया गया है।
(1)चौकीदार नियुक्ति की परीक्षा ओएमआर सीट पर होना है।
(2)प्रश्नों के जवाब ओएमआर सीट पर गोला बनाकर देना है।
(3)प्रश्नों के जवाब हेतु ब्लैक बॉल कलम का उपयोग करना है। अन्य कलर के पेन व पेंसिल का उपयोग वर्जित हैं।
(4)ओएमआर सीट पर जवाब के अलावा किसी भी प्रकार का निशाना या दाग बनाना वर्जित है।
(5)ओएमआर सीट पर अभ्यर्थी अपने रॉल नंबर और आवश्यक डिटेल स्वयं भरेंगे।
(6)परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं रहेगा।