प्रायोजन एवं पालन पोषण देखरेख अनुमोदन समिति की आयोजित बैठक संपन्न
दुमका: जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में बुधवार को प्रायोजन एवं पालन पोषण देखरेख अनुमोदन समिति की बैठक आयोजित की गई। अनाथ,एकल अभिभावक, गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चों को स्पॉन्सरशिप स्कीम से आच्छादित किए जाने वाले कुल 61 आवेदनों में से 58 आवेदन सही पाए जाने पर एसएफसीएसी कमिटी के द्वारा अनुमोदित किया गया। उपायुक्त ने आदेश दिया कि सभी बच्चों का नामांकन विद्यालय में कराया जाए। साथ ही उन्होंने आदेश दिया कि बच्चों के परिवार को सामर्थ्य करने हेतु अन्य योजनाओं से भी जोड़ें।
बैठक में कमेटी के बाल कल्याण समिति के सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चंद्र, एडॉप्शन सेंटर के मैनेजर तारिक अनवर, शकुन्तला दुबे उपस्थित थीं।
संवाददाता: आलोक रंजन