‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक
दुमका: जिले के अपर समाहर्ता राजीव कुमार ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ बैठक की।उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सुशासन सप्ताह-‘प्रशासन गांव की ओर” अभियान दिनांक-19.12.2024 से 24.12.2024 तक जिले में आयोजित है।
इस अवधि के दौरान ऑनलाइन शिकायत का निपटारा किया जाना है।स्पेशल कैम्प लगाकर आमजनों की समस्या से संबंधित आवेदन प्राप्त करना है।साथ ही इस दौरान विशेष शिविरों में निवारण की गई जन शिकायतों की संख्या,सीपी ग्राम पोर्टल में निवारण की गई सार्वजनिक शिकायतों की संख्या,राज्य पोर्टलों में निवारण की गई सार्वजनिक शिकायतों की संख्या,ऑनलाइन सेवा वितरण के लिए जोड़ी गई सेवाओं की संख्या,निपटाए गए सेवा वितरण आवेदनों की संख्या, सुशासन प्रथाओं का संकलन और प्रसार और उन्हें पोर्टल पर अपेक्षित चित्र के साथ साझा करना है, जन शिकायतों के समाधान पर सफलता की कहानियाँ, आयोजित प्रसार कार्यशाला का विवरण पोर्टल पर अपलोड करना है।
उन्होंने कहा कि 23 दिसंबर को जिला स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया जाना है जिसमें 19.12.24 से 24.12.2024 तक किये जा रहे कार्यों पर चर्चा होगी एवं इस अवधि के दौरान किये गए 3 सर्वश्रेष्ट कार्य को चयनित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जाति,निवासी एवं आय प्रमाण पत्र निर्गत करने का कार्य एवं अन्य ऑनलाइन सेवाओं का लाभ आमजनों को प्रदान करते हुए संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध कराएं ताकि पोर्टल पर अपलोड किया जा सके। संवाददाता: आलोक रंजन