प्रमंडल स्तरीय युवा महोत्सव 19 दिसंबर को
दुमका: जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि जिला खेल कार्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रमंडल स्तरीय युवा महोत्सव 2024-25 का आयोजन दिनांक 19 दिसंबर को प्रमंडलीय मुख्यालय दुमका के इंडोर स्टेडियम में किया जाना है।
इस प्रमंडल स्तरीय युवा महोत्सव में संताल परगना प्रमंडल अंतर्गत सभी संबंधित छह जिले के वैसे प्रतिभागी भाग लेंगे जो अपने अपने जिले में विभिन्न प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किए हैं। इस कार्यक्रम में सफल हुए प्रतिभागियों को चयनित कर राज्य स्तर पर भेजा जाएगा। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में लोकगीत, लोकनृत्य, एकल नृत्य गायन, भाषण, कविता लेखन, कहानी लेखन और चित्रकला आदि विभिन्न स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेंगे।
संवाददाता: आलोक रंजन