देवघर (शहर परिक्रमा)

गणेश कला मंदिर में शोक सभा आयोजित

देवघर: आज 18 दिसंबर को शिवगंगा तट स्थित गणेश कला मंदिर के मुख्य ट्रस्टी पूर्व मंत्री डॉ. कृष्णानंद झा के निधन के कारण शोक सभा का आयोजन किया गया। संरक्षक मंडल के वरीय सदस्य मोतीलाल द्वारी के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने डॉ. झा की तस्वीर पर माल्यार्पण के बाद पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए बाबा बैद्यनाथ से प्रार्थना की।

इस अवसर पर सर्वेश्वर दत्त द्वारी, दुर्लभ मिश्र, बिनोद दत्त द्वारी, प्रो.अनिल कुमार झा, प्रेमनाथ पांडेय, झलकु मिश्र, राजेन्द्र मिश्र, मनोज चरण द्वारी, विजय कुमार झा, गोरेलाल पांडे, खीरा श्रृंगारी, कन्हैया खवाड़े, पप्पू मिश्र, विजय भगत समेत अन्य लोग उपस्थित थे।