देवघर (शहर परिक्रमा)

बैद्यनाथधाम केसरवानी वैश्य सभा के तत्वाधान में केसरवानी मिलन समारोह सह शरद मेला का आयोजन

देवघर: बैद्यनाथधाम केसरवानी वैश्य सभा के तत्वाधान में अध्यक्ष दीपक केसरी के नेतृत्व में केसरवानी मिलन समारोह सह शरद मेला का आयोजन वीओरे गार्डन स्मार्ट बाजार के बगल में आयोजित की गई। जिसमें की समाज के मेधावी छात्रों को सम्मान पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। समाज के समाजसेवियों का अंग वस्त्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश केसरवानी में सभा के अध्यक्ष संतोष केसरी उपस्थित थे। उनका भी सम्मान अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हनुमान केसरी, राष्ट्रीय पदाधिकारी गजेंद्र केसरी का भी सम्मान अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर किया गया। केसरी समाज के दानवीर विजय केसरी बैद्यनाथपुर ने केसरवानी अतिथि भवन में 5 Ac भी समाज को उपहार स्वरूप दिया। कार्यक्रम में डॉल्फिन डांस के अजीत केशरी जी की देखरेख में बच्चों का डांस कार्यक्रम भी हुआ। रंगोली, निबंध, मेहंदी, चित्रांकन प्रतियोगिता में सफल हुए प्रतिभागियों को पुरस्कार, मोमेंटो और सम्मान पत्र दिया गया। मेला में लोगों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजन का लोगों ने लुप्त भी उठाया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में बैद्यनाथधाम केसरवानी वैश्य सभा तरुण सभा महिला सभा की पूरी टीम अपनी पूरी ताकत लगा दी थी तभी ये कार्यक्रम सफल हो सका।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरुण केशरी, गौरी शंकर केशरी, संजय केशरी, अजित केशरी, मनीष केशरी, विक्रम केशरी, विनीत केशरी, अनिल केशरी, लोकनाथ केशरी, राजू राज कुमार, अमित मनी, पिंटू केशरी, रूपेश केशरी, मुकेश केशरी, मोनू केशरी, राजीव केशरी, नित्यानंद, रॉबिन, मनोज, सुभाष, बासुकी, आतिश केशरी, प्रकाश, तरुण सभा के सोनू केशरी, प्रशांत केशरी, राहुल, गौरव, नीरज, कौशल, रवि, महिला सभा से नीतू केशरी, सोनी केशरी, श्वेता केशरी, नेहा केशरी, अमृता केशरी, ज्योति केशरी, आशा देवी, शीतल केशरी और पूरी टीम सफल आयोजन के लिए दिन रात लगे हुए थे। इसकी जानकारी वैश्य सभा के महामंत्री रितेश केशरी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *