डीएवी कोडरमा में मनाया गया स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस
कोडरमा: डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया में 23 दिसम्बर को श्रद्धेय स्वामी श्रद्धानंद जी का बलिदान दिवस मनाया गया। विद्यालय की प्रात:कालीन सभा में प्राचार्य महोदय एवं सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया इस दिन हम सभी स्वामी श्रद्धानंद जी के महान कार्यों, त्याग और बलिदान को याद करते हैं तथा उनसे प्रेरणा लेते हैं। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्वामी जी के सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिज्ञ जीवन पर प्रकाश डाला।
उनके जीवन के सभी पहलू को रखते हुए हिन्दी में माशिया तथा न्यूशा ने अंग्रेजी में भाषण दिए । परिक्षित ने स्वामी के जीवन की घटनाओं से संबंधित प्रश्नोत्तरी पूछा । नितिश ने स्वामी श्रद्धानंद के प्रमुख कार्यों को रोचक तथ्य के माध्यम से बच्चों के समक्ष रखा ।
मौके पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि स्वमी श्रद्धानंद जी एक महान राष्ट्रभक्त संन्यासी थे । उन्होंने अपना जीवन स्वाधीनता, स्वराज्य शिक्षा तथा वैदिक धर्म के प्रचार – प्रसार में समर्पित कर दिया । उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय सहित अनेक शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना की और हिन्दू समाज व भारत को संगठित करने तथा 1920 के दशक में शुद्धि आन्दोलन चलाने में महती भूमिका अदा की। उन्होने अछूतोद्धार के लिये भी महान कार्य किया।
सम्पूर्ण कार्यक्रम विद्यालय के शिक्षक सुजीत कुमार राणा, सत्य प्रकाश तिवारी एवं गिरिजा शंकर पात्रो की देखरेख में सम्पन्न हुआ ।