डीएवी कोडरमा में वीर बाल दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
कोडरमा: डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया में सीबीएसई द्वारा निर्देशित परिपत्र संख्या Acad- 107/2024 के संदर्भ में 16 से 24 दिसंबर 2024 तक साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए वीर बाल दिवस सप्ताह मनाया गया जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसका समापन 26 दिसम्बर 2024 को किया गया । इस कार्यक्रम में निबंध लेखन, कहानी वाचन, अनुच्छेद लेखन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, सुलेख लेखन, पोस्टर मेकिंग के साथ-साथ गुरु गोविन्द सिंह के बेटों की शहादत को याद करते हुए अभिनव सिंह, मानव देव रंजन, देव कुमार, दिव्यांश वर्मा ने लघु नाटक प्रस्तुत किया । वहीं गुरु गोविन्द सिंह की जीवन के सम्पूर्ण योगदान और बलिदान को संदर्भित करते हुए नीतीश मिश्रा ने हिंदी में तथा न्यूषा ने अंग्रेजी में भाषण प्रस्तुत किया । उनके जीवन से संबंधित विभिन्न तथ्यों को सुविचार के रूप में माशिया ने प्रस्तुत किया तथा परीक्षित ने प्रश्नोत्तरी पूछे। पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन रागिनी कुमारी के द्वारा किया गया।
मौके पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने गुरु गोविन्द सिंह के बेटों की शहादत को याद करते हुए कहा कि भारत में हर साल 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाता है। यह दिन सिक्खों के दसवें गुरु – गुरु गोबिंद सिंह जी के चार वीर पुत्रों के अद्वितीय बलिदान और साहस के प्रति सम्मान जताने के लिए मनाया जाता है।
बाल दिवस का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना, उन्हें सुरक्षित वातावरण देना और उनकी शिक्षा व स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करना है। यह दिन बच्चों की खुशियों के साथ-साथ उनके अधिकारों के प्रति समाज में जिम्मेदारी को भी बढ़ावा देने का प्रतीक है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों – शिक्षिकाओं की भूमिका रही ।