12वीं पर डॉ के.एन. झा को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि
देवघर: आज दिनांक 26.12.24 को पूर्व मंत्री डॉ. कृष्णानंद झा की 12वीं पर मंत्री व विधायक समेत राज्य भर से सैकड़ों गणमान्य लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
पंडित बी.एन. रोड स्थित जय दुर्गा पैलेस में डॉ. झा को श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन व दीपिका पांडेय, विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, स्थानीय विधायक व पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, पूर्व विधायक नारायण दास, कांग्रेस नेता शशि भूषण राय समेत बिहार के पूर्व मंत्री डॉ. शकील अहमद एवं पूर्व विधायक नागेंद्र सिंह आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।
वहीं स्थानीय लोगों में पूर्व डीआईजी व कथा वाचक कपिलदेव प्रसाद सिंह, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी, प्रसिद्ध नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. अभिनव कुमार, डॉ.मृगांक, डॉ. गोपाल बरनवाल, भाजपा नेत्री रीता चौरसिया समेत सैंकड़ों अन्य लोग शामिल हुए।