कोडरमा (शहर परिक्रमा)

डीएवी कोडरमा के छोटे नन्हें बच्चों ने उठाया पिकनिक का आनंद

कोडरमा: डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया के नन्हें -मुन्ने बच्चों ने पिकनिक का मज़ा लिया। पिकनिक के दौरान बच्चों ने लज़ीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया साथ ही खूब मस्ती भी की। बच्चों को पिकनिक के बहाने प्राकृतिक परिदृश्य को देखने तथा समय बीताने का मौका मिला। पिकनिक में बच्चों ने तरह-तरह के खेल खेले जैसे ब्रेक द चेन, जम्प इन जम्प आउट, बैडमिंटन, फुटबॉल आदि। बच्चे संगीत के धुन पर खूब नाचे जिससे उनकी शारीरिक गतिविधियाँ हुई जो उनके स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है। बच्चों ने नए-नए अनुभव प्राप्त किया। जैसे एक दूसरे के साथ समय बिताना, साथ खाना, खेलना आदि।


मौके पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम का लक्ष्य बच्चों को शैक्षणिक दिनचर्या से ब्रेक प्रदान करना और बच्चों के बीच सामाजिक संपर्क को बढ़ाना है। यह सामाजिक दूरियों को कम करता है। इससे मानसिक तथा शारीरिक स्वास्थ्य को शक्ति मिलती है, तनावदूर होते हैं। धूप से बच्चों को विटामिन डी मिलता है ।पिकनिक पर जाने से अंतर्मुखी स्वभाव वाले बच्चों को एक-दूसरे के साथ घूलने-मिलने का मौका मिलता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बचपन के खेल अब मोबाइल फोन ने खा लिए। खेल बच्चों की मूल प्रवृत्ति है, खेल एक प्राकृतिक गतिविधि है और खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास का स्रोत है। उन्होंने बच्चों को हमेशा खुश रहने, क्रोध से दूर रहने, पौष्टिक भोजन के गुण समझाए।
आगे प्राचार्य ने कहा कि यह समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिए । बच्चे पूरे साल कुछ न कुछ एक्टिविटीज करते रहते हैं, इससे पढ़ाई के साथ-साथ दूसरी करिकुलम एक्टिविटीज में भी उनकी सहभागिता रहती है।
मौके पर विद्यालय की शिक्षिका श्वेता सिंह, संध्या कुमारी, लक्की पाठक, कृति कुमारी तथा निधि कुमारी उपस्थित थीं।