देवघर (शहर परिक्रमा)

हवाई अड्डा सम्मेलन कक्ष में हिंदी कार्यशाला का आयोजन

देवघर: यहां देवघर एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से हवाई अड्डा सम्मेलन कक्ष में हिंदी कार्यशाला का आयोजन एयरपोर्ट निर्देशक प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित प्रोफेसर राम नंदन सिंहने कहा कि 132 देशों में निवासकरने वाले भारतीय मूल के 2 करोड लोग हिंदी बोलते हैं 200 विदेशी विश्वविद्यालयों में हिंदी हिंदी का पठन-पाठन हो रहा है। इस तरह हिंदी आज वैश्विक स्वरूप धारण कर चुका है। 
साथ ही साथ इन्होंने यहभी कहा कि 1949 की 14 जनवरी सितंबर को भारत में हिंदी को आधिकारिक भाषा का दर्जा दिया  गया किंतु आज तक हिंदी राष्ट्रभाषा नहीं बनसकी है। आज भी हिंदी देशकी राजभाषा है। इस अवसर पर हवाई अड्डा के अधिकारियों ने भी अपनी बातें रखीं। देवघर नगर निगम की सामुदायिक संगठन कर्ता कुमारी अलका सोनी ने हिंदी पर अपनी कविता भी सुनाई। धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यशाला का समापन हुआ।