बरनवाल युवक संघ ने मनाया महाराजा अहिवरण जयंती
आज दिनांक 27.12.2024 दिन शुक्रवार को बरनवाल युवक संघ के द्वारा “बरनवाल जाति के आदि पुरुष महाराजा अहिवरण जी की जयंती बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस पूरे कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता बरनवाल युवक संघ के जिला अध्यक्ष सर्वोत्तम बरनवाल ने की। 27.12.2024 दिन शुक्रवार को सुबह से ही चल रहे इस भव्य कार्यक्रमों को तीन चरणों में आयोजन किया गया।
प्रथम चरण में बरनवाल समाज के महिला, पुरुषों व बच्चों के द्वारा एक विशाल शोभा यात्रा निकाला गया। इस शोभा यात्रा को सफल बनाने हेतु बोकारो से चल कर आए पूर्व विधायक विरंची नारायण जी ने झंडा दिखाकर कार्यक्रम का उदघाटन किया। इस शोभा यात्रा में अनेक मनमोहक झांकियां भी देखने को मिली।
दूसरे चरण में शाम को महाराजा अहिवरन जी की तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया।
इसमें बतौर मुख्य अतिथि भारतवर्षीय बरनवाल वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि भूषण बरनवाल एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप बरनवाल, पूनम बरनवाल, औंकार नाथ बरनवाल, रविंद्र बरनवाल, एवं सुधांशु शेखर बरनवाल थे। इसके साथ ही बरनवाल समाज में प्रमुख योगदान देने वालों को सम्मान प्रदान किया गया। मंच संचालन बरनवाल सेवा समिति के सचिव आदित्य बरनवाल एवं राकेश बरनवाल , मीनाक्षी बरनवाल ने किया।
तीसरे चरण में बरनवाल महिलाओं एवं बच्चों के द्वारा एक से बढकर एक संस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन समाज के ही श्री प्रहलाद बरनवाल ने किया।
इस आयोजन में जिला अध्यक्ष सर्वोतम बरनवाल के सचिव पंकज बरनवाल, कोषाध्यक्ष नीरज बरनवाल, उपाध्यक्ष अजय मोदी, सागर बरनवाल, पिंकू बरनवाल, विश्वनाथ बरनवाल, अमित सत्संगी, राजन शशि, राजेश कुमार बरनवाल, पंकज बरनवाल, परमानंद बरनवाल, राजकुमार बरनवाल (अधिवक्ता) , संजीत कुमार बरनवाल, पंकज बरनवाल ( गब्लू), सरिता बरनवाल (महिला अध्यक्ष), प्रेमलता बरनवाल, मंजू बरनवाल,रेखा बरनवाल, मीनू बरनवाल, इंदु बरनवाल, पूजा बरनवाल, डॉ कुमार गौरव, भीम प्रसाद बरनवाल, , प्रो रंजीत बरनवाल, डॉ गोपाल प्रसाद बरनवाल, डॉ सुनील बरनवाल, डॉ कमल किशोर बरनवाल, सी. एम. भारती , राजकुमार बरनवाल (अधिवक्ता) , संजीत कुमार बरनवाल, पंकज कुमार बरनवाल, सरिता बरनवाल (महिला अध्यक्ष), प्रेमलता बरनवाल, मंजू बरनवाल, रेखा बरनवाल, मीनू बरनवाल, इंदु बरनवाल, पूजा बरनवाल, भीम प्रसाद बरनवाल का भी योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण रहा।