लोकगायिका नेहा सिंह सुन्दर को यूट्यूब से मिला सिल्वर प्ले बटन
देवघर: गीतकार व लोकगायिका नेहा सिंह सुन्दर को 1 लाख से अधिक सब्सक्राइबर होने पर यूट्यूब ने सिल्वर प्ले बटन प्रदान किया है। पिछले तीन वर्षों से संस्कृति धरोहर और अंग क्षेत्र की परम्पराओं को अंगिका भाषा से देवी मनान, लोकगीत, भजन,झूमर आदि गीतों से संजोने का कार्य नेहा सिंह सुन्दर नाम से यूट्यूब चैनल बनाकर कर रही है। नेहा की इस सफलता में इनके माता पिता का भरपूर सहयोग और आशीर्वाद रहा है वहीं इनके पति प्रभाकर जी का भी अहम योगदान रहा है। तिलका मांझी विश्वविद्यालय भागलपुर से संगीत कला में परास्नातक कर चुकी नेहा एल्बम के साथ-साथ शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में हमेशा सक्रिय रहती है।
इनके गीतों में कौनी फूल फुले को 13 मिलियन, दुर्गा माय के अँगना को 2 मिलियन, दुर्गा मैया अँगनवा, हमरा पर सहाय, हे दुर्गा मैया एवं तोहरे दुअरिया मैया को 1 मिलियन से अधिक लोगों ने सुना और अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सुन्दर संगीत प्रोडक्शन निर्मित सभी गानों में संगीत टोनी कुमार, मिक्सिंग राहुल राहुल मेहरा, एडिटिंग रिशु केशरी ने किया है।
नेहा और प्रभाकर के इस सफलता पर सभी स्नेहिजनों ने बधाइयां दी है।