रोजगारोउन्मुखी शिक्षा आज की जरूरत है: गोपाल चंद्र गण
दुमका: जिले के वरिष्ठ भाजपाई सह समाजसेवी गोपाल चंद्र गण ने एक भेंट में बताया कि रोजगारोउन्मुखी शिक्षा आज की जरूरत है। रोजगारोउन्मुखी शिक्षा वह शिक्षा है, जो विद्यार्थियों को बाजार में प्रासंगिक कौशल प्रदान करती है, जिससे उन्हें रोजगार प्राप्त करने में मदद मिलती है। देखा जाए तो कौशल विकास ही रोजगार का रास्ता है। साथ ही हमें शिक्षा और उद्योग के बीच मजबूत संबंध स्थापित करना होगा ताकि विद्यार्थियों को उद्योग की आवश्यकताओं के अनुसार शिक्षा मिल सके।
वरिष्ठ भाजपाई श्री गण ने आगे बताया कि देश के जनप्रिय एवं संवेदनशील प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी के द्वारा वर्ष 2016 में शुरू किया गया स्टार्ट ऑफ इंडिया कार्यक्रम ऐसी ही एक पहल है। इस पहल का उद्देश्य उद्यमिता को बढ़ावा देना तथा देश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। पिछले केंद्रीय बजट में नई घोषित योजना पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान( पीएम विकास) एक स्वागत योग्य कदम है। इससे पारंपरिक कारीगर और शिल्पकार अपने उत्पादों की गुणवत्ता, पैमाने और पहुंच में सुधार करने में सक्षम बन सकेंगे। उन्हें लघु और सूक्ष्म उद्योग मूल्य श्रृंखला के साथ एकीकृत किया जा सकेगा।
संवाददाता: आलोक रंजन