दुमका (शहर परिक्रमा)

गंभीर बीमारी से मृत परिवार के असहाय बच्चों को उपलब्ध कराया गया गर्म वस्त्र एवं सूखा राशन

दुमका: कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चन्द्र के निदेश पर गुरुवार को जिले के मसलिया थाना क्षेत्रांतर्गत गंभीर बीमारी से मृत परिवार के असहाय बच्चों को गर्म वस्त्र (कम्बल, टॉपी, स्वेटर, पायजामा) एवं सूखा राशन उपलब्ध कराया गया।

बाल कल्याण समिति के प्रभारी अध्यक्ष डॉ रंजन कुमार सिन्हा ने बताया कि दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से मामले के संदर्भ में सूचना प्राप्त हुई है कि मसलिया प्रखण्ड के एक परिवार की गंभीर बीमारी से मृत्यु हो गयी है, पिता की मृत्यु के उपरांत परिवार की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है, परिवार में कुल 05 बच्चें हैं। समिति अग्रेत्तर कार्रवाई कर रही है। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चन्द्र ने कहा कि मिशन वात्सल्य स्कीम के तहत् मृत परिवार के असहाय बालकों को आवासीय विद्यालय/ स्पॉन्सरशिप/ सरकार की अन्य योजनाओं से आच्छादित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है। इस संदर्भ में बाल संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत स्वयं सेवी संस्था ग्राम ज्योति ने भी आगे बढ़कर मृत परिवार को आवश्यक सहयोग एवं सामग्री उपलब्ध कराया। जिला बाल संरक्षण इकाई के प्रतिनिधि निक्कू कुमार साह, बालगृह बालक के अधीक्षक संजू कुमार, ग्राम ज्योति से मुकेश कुमार दुबे, पवन कुमार, अंबिका पाण्डेय, देविसन टुडू, प्रदीप झा, संजीत कुमार एवं अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

संवाददाता: आलोक रंजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *