दुमका (शहर परिक्रमा)

जिला स्तरीय रबी कर्मशाला संपन्न

दुमका: जिला कृषि कार्यालय, खूँटाबाँध के सभागार कक्ष में गुरुवार को जिला अन्तर्गत कृषि एवं सम्बद्ध विभागों में चल रही योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं फसलों के आच्छादन उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि पर चर्चा करने हेतु रबी कर्मशाला का आयोजन किया गया।

कर्मशाला में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद् उपाध्यक्ष सुधीर कुमार मण्डल उपस्थित हुए। साथ ही ITDA निदेशक रवि जैन,कृषि विज्ञान केन्द्र की वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान किरण सिंह, क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र दुमका के वैज्ञानिक ए.के. साहा, परियोजना निदेशक, आत्मा संजय कुमार मण्डल, जिला कृषि अभियन्ता कृष्णकान्त कुशवाहा, जिला योजना एवं मूल्यांकन पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, कनीय पौधा संरक्षण पदाधिकारी शुभांकर गुप्ता, जिला उद्यान पदाधिकारी गौतम कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी जे.एस.एल.पी.एस. दुमका निशान्त एक्का, अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी एवं प्रभारी भूमि संरक्षण पदाधिकारी दुमका शिव कुमार, सहायक निदेशक, कार्यालय संयुक्त कृषि निदेशक, दुमका के शशि रंजन, क्षेत्रीय प्रबंधक IFFCO नवीन कुमार के साथ-साथ विभिन्न प्रखण्डों से प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक, कृषक मित्र एवं प्रगतिशील कृषकों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, जिला कृषि पदाधिकारी सत्य प्रकाश ने आगन्तुक अतिथियों का पौधा देकर स्वागत किया एवं स्वागत सम्बोधन किया।

कृषि एवं सम्बद्ध विभागों के पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि जिला परिषद् उपाध्यक्ष सुधीर कुमार मण्डल द्वारा किसानों को ससमय योजनाओं का लाभ देने का अनुरोध किया गया साथ ही ITDA निदेशक रवि जैन द्वारा भी अपने सम्बोधन में जिला अन्तर्गत सभी किसानों को यथासम्भव ससमय सभी योजनाओं का लाभ एवं प्रचार-प्रसार हेतु निदेश दिया गया।

जिला कृषि पदाधिकारी सत्य प्रकाश द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कर्मशाला का समापन किया गया।

संवाददाता: आलोक रंजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *