तीन दिवसीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगाज़
देवघर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस इनडोर स्टेडियम में तीन दिवसीय संथाल परगना बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगाज़ देवघर जिला बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में हुआ।
चैंपियनशिप का उद्घाटन जिला प्राधिकरण के महासचिव युधिष्ठिर राय, उपाध्यक्ष जवाहर सिंह, वीरेंद्र सिंह, प्राधिकरण के सचिव आशीष झा और डॉ गौरी शंकर एवं सरोवर पोर्टिको के जीएम मृणाल ने किया। मंच का संचालन प्राधिकरण के कोषाध्यक्ष संचालन धर्मेंद्र देव ने किया। वहीं मुख्य अतिथि युधिष्ठिर राय ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात् बैडमिंटन खेल कर चैंपियनशिप का आगाज़ किया।
ऑर्गेनाइजिंग सचिव कृष्ण कुमार बर्नवाल ने बताया की संथाल के सभी जिलों से कुल 180 बालक एवं बालिका भाग ले रहे है। इसमें कुल 40000 नगद राशि का इनाम है वही ट्रॉफी और सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा इस प्रतियोगिता में 15, 17,19, सीनियर, 40+, वेटरन महिला पुरुष भाग ले रहे है। सभी खिलाडियों का भोजन और अवसान की व्यवस्था देवघर जिला बैडमिंटन संघ के द्वारा किया गया है।
बैडमिंटन संघ के कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा ने बताया की इस तरह के आयोजन से जिला के खिलाड़ियों के बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा और उम्मीद जताई की देवघर का उम्दा प्रदर्शन रहेगा।
इस दौरान सुरेशानंद झा, अभय यादव, सचिव कनिष्क कश्यप, रवि कुमार, यश गुप्ता, अंकेश कुमार, राहुल साह, राहुल, हर्ष, अशोक बलियासे, बिट्टू, ज्ञान शाही एवं विभिन्न जिला के कोच और मैनेजर शामिल थे।