प्राचीन कला केन्द्र की वार्षिक लिखित परीक्षा सम्पन्न
देवघर: बीते शनिवार व रविवार हंसध्वनि के मुख्य केन्द्र, शहीद आश्रम रोड यूनिट, मधुपुर के सब सेंटर A व B एवं दुमका यूनिट में प्राचीन कला केन्द्र, चंडीगढ़ की वार्षिक लिखित परीक्षा सम्पन्न हुई। जिसमें शास्त्रीय गायन, भाव संगीत, गीटार, हारमोनियम, की बोर्ड, तबला एवं चित्रकला की परीक्षा के लिए, संगीत भूषण प्रथम भाग से विशारद (स्नातक) पूर्ण तक के कुल 163 परीक्षार्थी शामिल हुए।
परीक्षा को शांतिपूर्ण व सफलता के साथ सम्पन्न कराने में केन्द्राधीक्षक, विश्वनाथ बनर्जी के साथ आनंद मोहन राय, देवाशीष कुमार, अरमान खान एवं दोलन चाँपा सेनगुप्ता का सहयोग सराहनीय रहा।