दीनबंधु उच्च विद्यालय का 41वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया
आज 10 जनवरी 2025 अपराह्न 1बजे दीनबंधु उच्च विद्यालय के रवीन्द्र सभागार में विद्यालय का 41वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि प्रो रामनदंन सिंह ने कहा स्थापना दिवस समारोह का आयोजन सभी विद्यालयो में होना चाहिए। जिससे शिक्षक शिक्षिकाओं और विद्यार्थियो को विद्यालय के इतिहास के बारे में जानकारी मिलती है। विशिष्ट अतिथि डॉ प्रदीप कुमार सिंह देव ने कहा बच्चों को पढ़ाई में अव्वल रहने के साथ साथ खेल कुद और सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इनके अलावे विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ एन सी गांधी, सचिव संदीप कुमार गोस्वामी, विद्यालय ट्रस्ट कमिटी के सचिव शरदिंदु कुंडू, पूर्व सदस्य मिहिरलाल दास, वर्तमान प्रबन्ध समिति के सदस्या रेखा दास, मौलिक फिल्म के निदेशक शत्रुघ्न प्रसाद,कवि रविशंकर प्रसाद साह, बंगला कवि प्रसून वसु, संस्थापक शिक्षक बिधान चन्द्र मंडल, फिलाटेलिसट एवं पर्यावरणविद् रजत मुखर्जी, इतिहासकार उमेश कुमार,वरीय अधिवक्ता गणेश कुमार उम्र, हंसधवनि कला केंद्र के निदेशक विश्वनाथ बनर्जी, रामरेख यादव, आनन्द वरनवाल के अलावे विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
मंच का संचालन शिक्षक जीतेन्द्र कुमार चन्द्र ने किया। स्वागत गीत गाकर बच्चों ने अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया।दीप प्रज्ज्वलन के साथ ही कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। प्रधानाध्यापक काजल कान्ति सिकदार ने विद्यालय के उपलब्धियों और विद्यालय की वर्तमान समस्या की और सबका ध्यान आकृष्ट किया। विद्यालय के बच्चों ने भजन, संगीत और नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को और ही आकर्षक बना दिया। क्विज प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, बानहान प्रतियोगिता और डांस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करनेवालों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन ट्रस्ट कमिटी के सचिव शरदिंदु कुंडू ने किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।