देवघर के शिवम, आर्यन, सुमन व डॉ. प्रदीप विवेकानंद जयन्ती पर राज्यपाल से होंगे पुरस्कृत
देवघर: पिछले दिन रामकृष्ण मिशन आश्रम, राँची के बैनर तले, 54वाँ वार्षिक प्रतियोगिता के अंतर्गत सम्पूर्ण राज्य में राज्य स्तरीय क्विज़, कवितापाठ एवं निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। वर्ग पंचम से सप्तम तक क्विज़ प्रतियोगिता में गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, कास्टर्स टाउन के छात्र शिवम गुप्ता को प्रथम, धनबाद पब्लिक स्कूल के सूर्यांश पॉल को द्वितीय जबकि जवाहर नवोदय विद्यालय की लावण्या आरती को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। वर्ग अष्टम से दशम तक क्विज़ प्रतियोगिता में डीपीएस, राँची की शिवांगी सिंह को प्रथम, जसीडीह पब्लिक स्कूल के आर्यन को द्वितीय जबकि एम.बी. डीएवी पब्लिक स्कूल के सिद्धार्थ अग्रवाल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। निबन्ध प्रतियोगिता दो ग्रुपों में सम्पन्न हुआ था। निबन्ध का शीर्षक था- नया भारत गढ़ो। ओपन टू ऑल ग्रुप में साई डिजिटल के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार की धर्मपत्नी सह स्व. जय प्रकाश केशरी एवं श्रीमती उमा देवी की पुत्रवधु सुमन केशरी को प्रथम, राँची के अंकित कुमार राय को द्वितीय, हजारीबाग की अंजलि यादव को तृतीय एवं राँची के शुभांश राज को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ है। इसी प्रतियोगिता के शिक्षक ग्रुप में उत्क्रमित उच्च विद्यालय, ओझाडीह, टुंड, धनबाद के शिक्षक संतोष कुमार आनंद को प्रथम, विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव को द्वितीय, श्री रामकृष्ण शारदा आश्रम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, हजारीबाग के शिक्षक गोपाल राम को तृतीय जबकि रामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल, पूर्वी सिंहभूम की शिक्षिका सुमेधा पांडेय को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ है। सभी विजेताओं को आगामी 12 जनवरी, युवा दिवस के अवसर पर राँची स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम के सभागार में सूबे के राज्यपाल महामहिम संतोष गंगवार एवं रामकृष्ण आश्रम के सचिव स्वामी भवेशानंद जी महाराज के करकमलों से पुरस्कृत किया जाएगा। इसकी जानकारी पत्र के माध्यम दी गई।