दुमका (शहर परिक्रमा)

बड़ी और छोटी वाहनों में लगाया गया रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप

दुमका: जिले में सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत् जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में बड़ी और छोटी गाड़ियों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने का कार्य किया गया, जिससे रात में गाड़ियां स्पष्ट रूप से दिखाई दें और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए।
जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश करमाली ने वाहन चालकों को ओवरलोडिंग और ड्रंक एंड ड्राइव से होने वाले खतरों के प्रति जागरूक किया एवं मोटरयान निरीक्षक अभय कुमार ने वाहन चालकों को इन नियमों का पालन करने के लिए सख्त निर्देश दिए तथा गलत दिशा में वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करना, शराब पीकर वाहन चलाना, नींद की अवस्था में वाहन चलाना, ओवरटेकिंग करना, इंडिकेटर का प्रयोग किए बिना दाएं बाएं टर्न करना इत्यादि सड़क दुर्घटना के प्रमुख कारण है इन चीजों से भी महान स्वामियों तथा वाहन चालकों को अवगत कराया एवं यह बताया कि यह कार्यक्रम सड़क पर सुरक्षित यातायात और दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने सभी वाहन स्वामी एवं वाहन चालक तथा नागरिकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
मौके पर जिला परिवहन विभाग के कर्मी विनय किशोर देव,अरविंद तिरु, अभय टेटे, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यगण यथा- मनोज कुमार घोष, अमरेन्द्र सुमन, नीलकंठ झा, रमण कुमार वर्मा, अरुण कुमार सिंह, प्रदीप्त मुखर्जी, मुस्ताक आलम उर्फ खोखन दा सड़क सुरक्षा कोषांग के जिला प्रबंधक दीपक कुमार, मनोज उरांव, अमित कुमार ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में भाग लिया।

संवाददाता: आलोक रंजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *