कोडरमा (शहर परिक्रमा)

डीएवी कोडरमा में शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर किया गया श्रद्धा सुमन अर्पित

कोडरमा: डीएवी पब्लिक स्कूल की प्रातः कालीन सभा में भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह और सभी शिक्षकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर शास्त्री जी के अद्भुत व्यक्तित्व पर प्रकाश कक्षा नवमी की छात्रा प्रिय लक्ष्मी ने अपने अंग्रेजी भाषण और नुहा ने हिन्दी भाषण के द्वारा डाला। ‘जय जवान जय किसान’ का नारा देने वाले भारत के वीर पुत्र को कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा प्रेरणा यादव और कक्षा दसवीं की छात्रा आकांक्षा ने अपनी कविता में स्मरण किया। शास्त्री जी के विचारों को कक्षा नवमी की छात्रा विजेता वर्णवाल ने छात्रों के बीच साझा किया। शास्त्री जी के जीवन और उनके कार्यकाल से संबंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन कक्षा नवमी की छात्रा सृष्टि कुमारी ने किया। लाल बहादुर शास्त्री से जुड़ी सत्य घटनाओं को कक्षा नवमी की छात्रा शांभवी ने सभी के समक्ष प्रस्तुत किया। मौके पर पोस्टर निर्माण भी करवाया गया ,जिसमें कक्षा नवमी की छात्रा रूही राज, सौमन्या नारायण, ममता यादव एवं माधवी ने भाग लिया।मंच संचालन उजेशा मंडल ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने कहा लाल बहादुर शास्त्री ने निस्वार्थ सेवा भावना, कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी एवं करुणा जैसे गुणों के चलते जनता के बीच अपनी अलग पहचान बनायी। विनम्र, दृढ़ इच्छाशक्ति, सहिष्णु एवं जबरदस्त आतंरिक शक्ति के धनी शास्त्री जी लोगों के बीच ऐसे शख्स बनकर उभरे, जिन्होंने लोगों की भावनाओं को समझा। इन्होंने अपने दूरदर्शी दृष्टिकोण के माध्यम से भारत को विश्व पटल पर अलग पहचान दिलवायी। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुजीत कुमार राणा, ज्योति कुमारी, मुकेश कुमारी और लक्ष्मी गुप्ता की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *