विश्वविद्यालय में शुरू हुआ सुचारू रूप से कामकाज
दुमका: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका में शनिवार से सुचारू रूप से काम काज शुरू हो गया। विदित हो कि शुक्रवार की शाम राज्य सरकार के निर्देश पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की मौजूदगी में आंदोलनकारी कर्मचारियों द्वारा परिसर के सभी भवनों पर लगाए गए ताले हटा दिए गए थे। विशेष परिस्थिति में कुलपति प्रो.बिमल प्रसाद सिंह के निर्देश पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार ने शनिवार को विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई थी। उक्त बैठक में आंदोलनकारी शिक्षकेतर कर्मचारियों को भी बुलाया गया था तथा विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा तालाबंदी हटाने की सूचना सभी को दी गई। कुलसचिव ने कर्मचारियों से सभी आवश्यक कागजात के साथ उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में जाने को कहा जिस पर कर्मचारियों ने सहमति जताते हुए कहा कि मकर संक्रांति की छुट्टी के बाद वे विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ उच्च शिक्षा विभाग रांची जाने को तैयार हैं। इस बीच विश्वविद्यालय में तालाबंदी समाप्त हो गई है। सोहराय और मकर संक्रांति को लेकर 11 से 14 तक अवकाश है, इसलिए 15 जनवरी को विश्वविद्यालय खुलते ही विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभाग समेत सभी कॉलेजों में पठन-पाठन सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा एवं इसी के साथ छात्रों की परीक्षा के आयोजन और रिजल्ट आदि के प्रकाशन का रास्ता साफ हो गया है। बैठक समाप्त होने के बाद कुलपति प्रो.बिमल प्रसाद सिंह ने परीक्षा ओएसडी को परीक्षा कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया तथा सभी लंबित परीक्षाओं के आयोजन एवं रिजल्ट प्रकाशित करने की दिशा में तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया। बैठक में विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ. जैनेंद्र यादव, सीसीडीसी डॉ. अब्दुल सत्तार, वित्त पदाधिकारी डॉ. बिजय कुमार, परीक्षा ओएसडी डॉ. इंद्रनील मंडल, पीआरओ दीपक कुमार दास, डॉ. नीलेश कुमार, डॉ. संजीव कुमार सिन्हा, डॉ. इंद्रजीत कुमार, डॉ.राजीव रंजन सिन्हा, प्रमिल कुंदन, नेतलाल मिर्धा, मनीष, भोला, मनोज, धर्मवीर, वीरेंद्र आदि उपस्थित थे।
संवाददाता: आलोक रंजन