डीएवी के छात्र संस्कार एवं नैतिक शिक्षा के साथ तनावमुक्त, क्रोधमुक्त और सकारात्मक जीवन शैली विषय पर व्याख्यान से हुए लाभान्वित
देवघर: गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल,भंडारकोला के बहुउद्देशीय हॉल में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल ब्रह्माकुमार भगवान जी ने क्लास नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों को विभिन्न विषयों जैसे तनावमुक्त जीवन, क्रोधमुक्त जीवन, सकारात्मक जीवन शैली, योग की विधि, जीवन में नैतिक शिक्षा, संस्कार परिवर्तन, सहनशील जीवन आदि विषयों पर व्याख्यान दिया। उन्होंने बच्चों को हरेक क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिए सहनशील रहते हुए अनुशासन और गुस्सा त्यागने का टिप्स दिया। भगवान जी ने इंटेलीजेंस क्वालिटी, इमोशनल क्वालिटी, मोरल क्वालिटी और स्पिरिचुअल क्वालिटी को बताया और कहा कि इन चार पर दक्षता हासिल कर आप सफल हो सकते हैं। विद्यालय के प्राचार्य बलराम कुमार झा ने बच्चों को अच्छी संगत में रहने को कहा और आत्मदीपक को जलाने की बात कही। उन्होंने विद्यार्थी की जन्मजात शक्तियों का विकास तथा ज्ञान एवं कौशल में वृद्धि के लिए शिक्षा के मूल्य को समझने को कहा और खुद को शिक्षा की ज्योति से प्रकाशित करने को कहा। कार्यक्रम में लोकल मैनेजिंग कमिटी के सदस्य ताराचंद जैन ने कहा कि मेरा इस विद्यालय के साथअटूट रिश्ता स्थापना के समय से ही है और मैं विद्यालय के प्राचार्य से बहुत प्रभावित हूँ जिन्होंने बच्चों के समग्र विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रम को करवाने का बीड़ा उठाया है। कार्यक्रम में ब्रह्म कुमारी सेंटर देवघर की रीता दीदी, चितरंजन सेंटर की अनिता दीदी, चार्टर्ड अकाउंटेट सह राज योग के विद्यार्थी बी.के. सुनित और बी.के. अमर विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम में मंच संचालन सन्निवा पतांडी ने किया।उक्त आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक सूर्य ने दी।