दीनबंधु स्कूल परिवार ने डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव को सम्मानित किया
देवघर: पिछले दिन रामकृष्ण मिशन आश्रम, राँची के बैनर तले, 54वाँ वार्षिक प्रतियोगिता के अंतर्गत राज्य स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त हेतु, दीनबंधु उच्च विद्यालय परिवार ने अपने रवींद्र सभागार में विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव को शाल, माला, पुस्तक, कलम आदि देकर सम्मानित किया। मंच पर उपस्थित थे विद्यालय के प्रधानाध्यापक काजल कांति सिकदार, प्रगतिशील लेखक संघ, देवघर इकाई के अध्यक्ष प्रो. रामनंदन सिंह, समाजसेवी गणेश प्रसाद उमर व अन्य थे। ज्ञात हो डॉ. देव, राष्ट्रीय युवा दिवस पर सूबे के राज्यपाल महामहिम श्री संतोष कुमार गंगवार, रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी भवेशानंद जी महाराज एवं अन्य अतिथियों के करकमलों से पुरस्कृत होकर देवघर लौटें हैं।
मौके पर गणेश उमर ने डॉ. देव को कलम और टाई समर्पित करते हुए कहा- डॉ. प्रदीप पूर्व में नेपाल के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राम वरण यादव, तत्कालीन संचार मंत्री रवि शंकर व अन्य के करकमलों से पुरस्कृत हो चुके हैं।
प्रो. रामनंदन ने कहा- डॉ. प्रदीप को सम्मानित करते हुए हम खुद गौरांवित हो रहे हैं। इन्होंने अभी तक एक लाख तीस हजार व्यक्तियों को सम्मानित कर चुके हैं। मास्टर ऑफ सेरेमनी से अलंकृत डॉ. देव आज किसी परिचय के मुहताज नहीं।
काजल सिकदार ने कहा- दीनबंधु स्कूल के पूर्व छात्र डॉ. प्रदीप बंगाली समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनकी उपलब्धि से हम आह्लादित हैं। कार्यक्रम में शिक्षक जीतेंद्र चन्द्र ने मंच संचालन की अहम् भूमिका निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक उदय मण्डल, मुन्नेश्वर प्रसाद यादव, पूर्व शिक्षक विधान चन्द्र मण्डल, शिक्षिका मनीषा घोष, सुदीप्ता चक्रबर्ती, भारती मैम की अहम् भूमिका रही।
कार्यक्रम में सेंकड़ों विद्यार्थियों की उपस्थिति थी।