देवघर आईएएस अकादमी में खुला लाइब्रेरी कम रीडिंग रूम
देवघर: DIA, देवघर IAS अकादमी में रीडिंग रूम कम लाइब्रेरी का उद्घाटन मुख्य अतिथि सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ़ चुन्ना सिंह के द्वारा किया गया। उद्घाटन के पश्चात् सारठ विधायक ने कहा कि DIA संस्थान देवघर व आस पास के छात्र छात्राओं के लिए बहुत ही बेहतर प्रयास है, इसके लिए आई एस अकादमी को धन्यवाद। इसके साथ ही उन्होंने कुछ सलाह भी दिया ताकि छात्र छात्राओं को और सुविधा मिले इसके साथ ही उन्होंने सहयोग का वचन भी दिया।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर देश के जाने माने UPSC कोच व संस्थान के शैक्षिक प्रमुख नीरज नचिकेता ने कहा कि इस लाइब्रेरी में प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित सभी मानक पुस्तकें, NCERT की पुस्तकें, राष्ट्रीय स्तर के दैनिक समाचारपत्र समेत प्रमुख मैगज़ीन आदि की उपलब्धता छात्रों के लिए निशुल्क रहेगी।
मौके पर संस्थान के डायरेक्टर अमित कुमार, केंद्र अधीक्षक रामकृष्ण व सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही।